
FREE में देख पाएंगे वेब सीरीज, Amazon ने लॉन्च की miniTV सर्विस; सब्सक्रिप्शन का झंझट नहीं
Zee News
AMAZON ने नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV को लॉन्च कर दिया है. इसमें यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी. आप फ्री में वेब सीरीज, कॉमेडी शो आदि देख सकेंगे. यानी अब एंटरटेनमेंट के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे.
नई दिल्ली: अब आप फ्री में वेब सीरीज (Free Web Series) देख पाएंगे. जी हां, सबसे पॉप्युलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV को लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स फ्री वेब सीरीज, फ्री कॉमेडी शोज, फ्री टेक न्यूज, फूड, फैशन और ब्यूटी समेत ढेरों कॉन्टेंट देख पाएंगे. यानी आपको इस सर्विस के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. हालांकि वीडियो के बीच में आपको विज्ञापन (Advertisement) जरूर दिखाए जाएंगे, जो पेड सब्सक्रिप्शन (Paid Subscription) पर नहीं दिखाई देते थे. ध्यान रहे कि अमेजन मिनीटीवी (Amazon miniTV) कंपनी के शॉपिंग ऐप पर ही उपलब्ध है. यानी आपको इसके लिए कोई अन्य ऐप भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आप Amazon.in शॉपिंग ऐप पर विजीट करके मुफ्त एंटरटेनमेंट वीडियो देख पाएंगे.More Related News