Fraud: 7 राज्य 14 महिलाओं से शादी... युवतियों को ऐसे जाल में फंसाता था शख्स, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
Fraud: देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से शादी करने वाला 60 साल एक शख्स को पुिल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शख्स पत्नियों से पैसे लेता और फिर छोड़कर चला जाया करता था.
Fraud: पिछले 48 सालों में देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. आरोप है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पाटकुरा थानाक्षेत्रा के एक गांव के निवासी इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले इन महिलाओं से पैसे लिए. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है.
वैवाहिक वेबसाइटों की मदद से की शादी
More Related News