![Franklin Templeton यूनिटहोल्डर्स के लिए खुशखबरी! आज खाते में आएंगे 3,302 करोड़ रुपये! ऐसे होंगे ट्रांसफर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/12/870147-cash-in-hand-3.jpg)
Franklin Templeton यूनिटहोल्डर्स के लिए खुशखबरी! आज खाते में आएंगे 3,302 करोड़ रुपये! ऐसे होंगे ट्रांसफर
Zee News
Franklin Templeton के 6 बंद हो चुकी स्कीम्स के यूनिधारकों के लिए खुशखबरी है, आज से उनके खातों में पैसे आना शुरू होंगे. ये भुगतान डिजिटल और दूसरे जरियों से भी किया जाएगा.
नई दिल्ली: Franklin Templeton की 6 बंद हो चुकी स्कीम्स के यूनिटधारकों को आज से 3,303 करोड़ रुपए की पांचवीं किस्त का बंटवारा होगा. ये वितरण SBI Mutual Funds मैनेजमेंट की ओर से किया जाएगा. इस बारे में फ्रैंकलिन टेंपलटन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही कुल वितरण 21,080 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा. यह 23 अप्रैल, 2020 को असेट मैनेजमेंट यूनिट का (AUM) का 84 परसेंट होगा. फरवरी में पहली किस्त के तहत Franklin Templeton निवेशकों को 9,122 करोड़ रुपए बांटे गए थे. उसके बाद 12 अप्रैल के सप्ताह के दौरान निवेशकों को 2,962 करोड़ रुपए, तीन मई के हफ्ते में 2,489 करोड़ रुपए और सात जून के हफ्ते 3,205 करोड़ रुपए का वितरण किया था. प्रवक्ता ने कहा कि SBI Funds Management Pvt Ltd (SBI MF) सभी छह योजनाओं के यूनिटधारकों को अगली किस्त के रूप में 3,302.75 करोड़ रुपए का वितरण करेगी. जिन निवेशकों के खाते KYC कंप्लायंस वाले हैं उन्हें पेमेंट 12 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान किया जाएगा.More Related News