
France की सरकार ने देश के उत्तरी हिस्से में स्थित एक मस्जिद को किया बंद, ये है पूरा मामला
ABP News
France Mosque Closed: फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) सरकार ने उत्तरी हिस्से में स्थित एक मस्जिद को बंद करने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि मस्जिद का इमाम भड़काऊ उपदेश देता था
France Mosque Closed: फांस में स्थित एक मस्जिद को बंद करने का फैसला लिया गया है. देश की इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) सरकार ने उत्तरी हिस्से में स्थित एक मस्जिद (Mosque) को बंद करने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि मस्जिद का इमाम भड़काऊ उपदेश देता था इस वजह से इस मस्जिद को बंद करने का फैसला लिया गया है. पेरिस के उत्तर में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर शहर ब्यूवैस (Beauvais) में ये मस्जिद है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस मस्जिद को छह महीने के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
फ्रांस की सरकार ने मस्जिद को किया बंद
More Related News