France: एक साल में बंद हुईं 30 मस्जिदें, वजह जानकर होगी हैरानी
Zee News
France closes nearly 30 mosques less than a year: फ्रांस ने इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ एक्शन लेते हुए एक साल के भीतर 30 मस्जिदों को बंद कर दिया. गृह मंत्री गेराल्ड डारमानिन के मुताबिक एजेंसियों ने करीब 90 मस्जिदों का निरीक्षण किया जिनमें से एक तिहाई को बंद कर दिया गया.
पेरिस: फ्रांस (France) की सरकार ने कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. इस्लामिक कट्टरपंथ ( Radical Islamist Propaganda) के मामलों से परेशान सरकार लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. इस बीच गृह मंत्री गेराल्ड डार्मानिन (Gerald Darmanin) के हवाले से खुलासा हुआ है कि कट्टरपंथ और मजहबी उन्माद फैलाने के आरोप में करीब 30 मस्जिदों को बंद कर दिया गया है.
सरकारी बयान के मुताबिक बीते एक साल में करीब 89 संदिग्ध मस्जिदों का निरीक्षण किया गया, इसमें से एक तिहाई (यानी करीब 30) को बंद कर दिया है. सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ चरमपंथी संगठनों को प्रतिबंधित किया है.