Fragile X Syndrome: भारत में चार लाख बच्चे इस सिंड्रोम से प्रभावित, जानिए अहम बातें
ABP News
Fragile X syndrome: ये एक जेनेटिक विकार है जो बच्चों में ऑटिज्म और बौद्धिक अशक्तता यानी एक सामान्य मानसिक रोग की वजह बनती है. ये जीन में बदलाव के कारण होनेवाली बच्चों में मानसिक खराबी है. जानकारों का कहना है कि इस विकार के बारे में जागरुकता बेहद कम है.
स्वास्थ्य संबंधी सत्यापित सूचना खुद को और परिजनों को कई नई बीमारियों से सुरक्षित रखने का सबसे मजबूत कवच हो सकता है. कोविड-19 महामारी के समय भारत में लोग कई नई बीमारियों और स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जान रहे हैं. एक ऐसा ही दुर्लभ विकार फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम को विशेषकर सार्वजनिक जिंदगी में तत्काल ध्यान देने की जरूरत है जो बच्चों को अपनी चपेट में लेता है. क्या है फ्रेजाइल एक्स सिंड्रोम ?More Related News