FPI Investment: भारतीय बाजार पर फिदा विदेशी निवेशक, 2024 के पहले हफ्ते में ही ताबड़तोड़ इन्वेस्टमेंट
AajTak
बीते साल 2023 में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. इनमें 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में किया गया है, जबकि 68,663 करोड़ रुपये का निवेश ऋण या बॉन्ड बाजार में किया गया है.
एक ओर जहां भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बना हुआ है, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार (Share Market) भी नए शिखर पर पहुंच चुका है. बीते साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में हर रोज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने नए मुकाम हासिल किए. इसके पीछे कई वजहों के साथ ही विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा भी शामिल रहा, जो कि नए साल में भी कायम है. इसका अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि 2024 के पहले हफ्ते में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.
बीते हफ्ते आया 4800 करोड़ का निवेश पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशक यानी FPI लगातार मेहरबान बने हुए हैं और लगातार पैसे लगा रहे हैं. भारत की आर्थिक स्थिति और तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था को लेकर आशान्वित एफपीआई ने जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में Share Market में 4,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा डिपॉजिटरी के आंकड़ों को देखें तो इस अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये लगाए हैं.
चुनावों से पहले निवेश पकड़ेगा रफ्तार जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटिजिस्ट वी के विजयकुमार का कहना है कि इस साल 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है, लगातार ब्याज दरों में इजाफे के बाद यूएस फेडरल ने बीते दिनों पॉलिसी रेट को स्थिर रखते हुए ये उम्मीद जाहिर की थी. इससे अनुमान है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अपनी खरीदारी में और तेजी लाएंगे. उन्होंने कहा कि खासतौर पर इस साल होने वाले आम चुनावों (General Election 2024) से पहले निवेश में तेजी देखने को मिल सकती है.
बीते साल शेयर बाजार में लगाया इतना पैसा आंकड़ों पर गौर करें, तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक द्वारा भारतीय बाजार (Indian Markets) में किए गए इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा शानदार रहा है. कुल मिलाकर 2023 में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. इनमें 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में किया गया है, जबकि 68,663 करोड़ रुपये का निवेश ऋण या बॉन्ड बाजार में किया गया है.
दिसंबर 2022 में तेज रहा प्रवाह वी के विजयकुमार की मानें तो बीते साल की तरह ही 2024 में भी शेयरों के अलावा ऋण बाजार में भी एफपीआई का प्रवाह अच्छा रहने की उम्मीद है. अगर बीते दो महीनों में बाजारों में किए गए विदेशी निवेश से तुलना करें तो बता दें कि एफपीआई ने जनवरी महीने में बीते 5 जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट किया है. इससे पहले दिसंबर 2023 में विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 66,134 करोड़ रुपये लगाए थे, जबकि नवंबर 2023 में ये आंकड़ा 9,000 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर बड़ी घोषणा की. दरअसल इनकम टैक्स एक्सेंप्शन लिमिट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये किया गया है. अब नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है. देखें...