
FPI निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाला पैसा, जानें आखिर क्यों हो रही निकासी?
ABP News
FPI Investment in December: बाजार में जारी अनिश्चितता के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign investors) ने भारतीय बाजार से अपना पैसा निकाला है.
FPI Investment in December: बाजार में जारी अनिश्चितता के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign investors) ने भारतीय बाजार से अपना पैसा निकाला है. दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 17,696 करोड़ रुपये निकाले हैं. ओमीक्रोन वेरिएंट और अमेरिकी फेड रिजर्व उम्मीद से पहले बॉन्ड खरीद बंद करने की वजह से FPI ने बाजार से पैसा निकाला है.
चेक करें डाटाडिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-17 दिसंबर के बीच इक्विटी से 13,470 करोड़ रुपये, ऋण खंड से 4,066 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स से 160 करोड़ रुपये निकाले. एफपीआई ने नवंबर में भारतीय बाजारों में 2,521 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की थी.