FPI निवेशकों ने भारतीय बाजार में किया निवेश, नवंबर में अब तक डाले 5,319 करोड़
ABP News
Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 5,319 करोड़ रुपये डाले हैं.
Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 5,319 करोड़ रुपये डाले हैं. पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) में जारी ‘करेक्शन’ के बीच एफपीआई ने अपना निवेश बढ़ाया है. अक्टूबर में एफपीआई (FPI in October) ने 12,437 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी.
बाजार में किया निवेशडिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एक से 26 नवंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,400 करोड़ रुपये और लोन या बांड मार्केट में 3,919 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 5,319 करोड़ रुपये रहा.
More Related News