
Former CM Konijeti Rosaiah Passes Away: आंध्र प्रदेश के पूर्व CM कोनिजेती रोसैया का निधन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ABP News
Former CM Konijeti Rosaiah Passes Away: तेलंगाना के सीएम ने एक आधिकारिक बयान में रोसैया को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने उस पद की शोभा बढ़ाई जिस पर वह आसीन हुए.
Former CM Konijeti Rosaiah Passes Away: अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. रोसैया 88 वर्ष के थे. सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रोसैया बीमार पड़े और एक प्राइवेट अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे. रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी. वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह तीन सितंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उससे पहले, उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था और उन्हें रिकॉर्ड 15 बार राज्य का बजट पेश करने का गौरव प्राप्त है। 1933 में जन्मे रोसैया ने 1968 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी विधायी यात्रा शुरू की. उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा में चिराला का प्रतिनिधित्व भी किया है.