
Forex Reserves: इस हफ्ते भी विदेशी निवेशकों ने बाजार से निकाला पैसा, गोल्ड रिजर्व में हुआ इजाफा
ABP News
Foreign Exchange Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.11 अरब डॉलर पर आ गया.
Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.11 अरब डॉलर पर आ गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले यानी पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.87 अरब डॉलर पर आ गया था. इसके अलावा तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था.
FCA में आई गिरावटसमीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में गिरावट आई. एफसीए का विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. सप्ताह के दौरान एफसीए 2.09 अरब डॉलर से अधिक घटकर 575.48 अरब डॉलर रह गया.