
For Non-Veg Lovers: बेकन स्ट्रिप्स को रिप्लेस करें टेस्टी और हेल्दी Carrot bacon strips से, ये है बनाने का तरीका
ABP News
बेकन स्ट्रिप्स खाने में टेस्टी होती हैं पर इनमें फैट भी बहुत होता है. बेकन को रिप्लेस करें गाजर से और खाएं कैरेट बेकन स्ट्रिप्स.
Replace bacon with carrot bacon strips: क्रिस्पी और स्मोकी bacon strips खाना किसे पसंद नहीं होता. नॉन-वेज का शौक रखने वालों के लिए ये डिश बहुत ही इंपॉर्टेंट होती है. बेकन का स्वाद जबान को तो बहुत भाता है लेकिन हेल्थ के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसमें काफी मात्रा में फैट होता है जिसके कारण वेट लॉस की इच्छा रखने वाले या हेल्थ को लेकर कांशस लोग इसे एवॉएड करते हैं. हालांकि हम आपके लिए लाए हैं बेकन का एक हेल्दी और वेजीटेरियन ऑप्शन, कैरेट बेकन. ये मीट की जगह गाजर से बने होते हैं और बिलकुल वैसा तो नहीं पर अच्छा टेस्ट देते हैं. सबसे बड़ी बात ये आपकी हेल्थ को किसी प्रकार का खतरा नहीं पहुंचाते.
कैसे बनाएं कैरट bacon strips –