
For Coffee Lovers: Coffee के हैं शौकीन तो उसमें मिलाएं Honey, तेजी से होगा Weight Loss
ABP News
ब्लैक कॉफी के लिए माना जाता है कि ये वेट लॉस में मदद करती है. अगर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें तो ये और भी बढ़िया काम करती है.
Coffee with honey is good for weight loss: कॉफी के बहुत से फायदों में से एक माना जाता है कि इससे वेट कम होता है. जाहिर सी बात है जब कॉफी को बिना शक्कर और दूध के लिए लिया जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी कॉफी में अगर थोड़ा सा शहद मिला दिया जाए तो वेट लॉस के प्रॉसेस में तेजी आ सकती है. इस बारे में अभी और रिसर्च चल रही है, हालांकि अभी तक मिले नतीजों के आधार पर ये बात कही जा सकती है.
कॉफी ऐसे करती है काम –
More Related News