![Foods For Summer Season: गर्मियों में इन 10 फलों और सब्जियों को केवल हेल्दी समझकर ही न खाएं, पहले जान लें नुकसान!](https://c.ndtvimg.com/2020-07/7e8joh9g_fruits-and-vegetables_625x300_21_July_20.jpg)
Foods For Summer Season: गर्मियों में इन 10 फलों और सब्जियों को केवल हेल्दी समझकर ही न खाएं, पहले जान लें नुकसान!
NDTV India
Healthy Diet Tips For Summer: गर्मियां वापस आ गई हैं, और इसका मतलब है कि हमें अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यही कारण है कि आपको कुछ गर्मियों के फूड्स को विशेष ध्यान रखकर खाना चाहिए. बेशक, फल और सब्जियां एक हेल्दी डाइट का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन यह याद रखें कि गर्मी के मौसम में कुछ किस्में मददगार नहीं होती हैं!
Fruits And Vegetables For Summer: इस मौसम में पेट और त्वचा से संबंधित कई बीमारियां होती हैं, और यह बड़े पैमाने पर अस्वास्थ्यकर आहार पैटर्न के कारण होता है. कुछ फल और सब्जियां हैं जो गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा करते हैं, जबकि कुछ अन्य हैं जो आपकी समस्याएं बढ़ा सकती हैं. इसलिए, मॉडरेशन में कुछ फल और सब्जियां खाना जरूरी है. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका शरीर गर्मियों में हाइड्रेटेड रहता है. और इसके लिए गर्मियों के फूड्स को खाना सबसे आसान तरीका है. गर्मियों में कुछ फूड्स का सेवन न सिर्फ आपको ऊर्जा देता है बल्कि ग्लोइंग स्किन के साथ थकान को कम करने में मदद करते हैं, लेकिन आपको इन हेल्दी फूड्स के कुछ साइडइफेक्टस पर भी ध्यान देना चाहिए. इस समर सीजन हेल्दी रहने के लिए यहां कुछ फूड्स के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको अपनी डाइट में मोडरेशन में शामिल करना चाहिए.More Related News