Food Inflation: खाने पीने की चीजों की महंगाई में उछाल, सरकार ने काबू पाने के लिए मसूर दाल पर घटाया इंपोर्ट ड्यूटी तो पाम ऑयल पर घटा कृषि सेस
ABP News
Retail Inflation: सरकार ने खाद्य महंगाई पर काबू पाने के लिए मसूल दाल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाया पाम ऑयल पर कृषि सेस में की कमी.
Food Inflation Bites: खुदरा महंगाई दर ( Retail Inflation Rate) 6 फीसदी के पार जा पहुंचा है. खाने पीने की महंगाई से आम लोगों की जेब ढीली हो रही है तो इसने सरकार की भी परेशानी बढ़ा रखी है. खाद्य महंगाई (Food Inflation) पर काबू पाने के लिए सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से आने वाले मसूर के दाल पर इंपोर्ट ड्यूटी ( Import Duty) को घटाकर शून्य कर दिया है तो अमेरिका से आने वाले मसूर दाल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दिया गया है.
खाने के तेल के दामों में फिर से तेजी देखी जा रही है. थोक बाजार में फिर से सरसों तेल के दाम 175 रुपये प्रति किलो के पार जा पहुंचा है. वैश्विक कारणों ( Global Reasons) और इंडोनेशिया के पाम ऑयल एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किए जाने और दक्षिण अमेरिका में सोयाबीन के फसल की चिंता को लेकर दाम फिर से बढ़ने लगे हैं.