Flying Car: इस देश में भरी पहली फ्लाइंग कार ने उड़ान, सिर्फ इतने मिनट में पहुंची एक शहर से दूसरे शहर
ABP News
ये फ्लाइंग कार 8200 फीट की ऊंचाई पर एक हजार किलोमीटर तक 190 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से उड़ने की क्षमता रखती है. महज साढ़े तीन मिनट में ये कार आसमान में उड़ान भर लेती है.
अभी तक लोगों ने हवाई जहाज या फिर हैलीकॉप्टर से उड़कर एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये हवाई सफर किसी कार के जरिए भी हो सकता है. जी हां, ऐसा सचमुच हुआ है. दरअसल स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में पहली फ्लाइंग कार (Flying Car) ने उड़ान भरी. इस प्रोटोटाइप-1 फ्लाइंग कार ने ब्रातिस्लावा और नीत्रा शहर के बीच की दूरी तय करने में महज 35 मिनट का समय लगा. उड़ान पूरी करने के बाद कार रनवे पर उतरी और अपने पंखों को समेटते हुए फिर से कार में तब्दील हो गई. लोगों ने इस मंजर को अपने कैमरों में भी कैद किया. सिर्फ इतने सेकेंड में भरती है उड़ानइस फ्लाइंग कार में कंपनी क्लेन विजन एयरकार ने 160 हार्सपॉवर के बीमएडब्ल्य इंजन का यूज किया है. इस उड़ने वाली कार ने 40 घंटे का एयर फ्लाइट टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है. खबरों की मानें तो कार सड़क पर दौड़ते हुए महज तीन मिनट में उड़ने के काबिल बना लेती है. वहीं 30 सेकेंड में टेकऑफ कर आसमान में उड़ान भर लेती है.More Related News