Flood in UP: सीएम योगी ले रहे हैं बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा, आज करेंगे बलिया और गाजीपुर का दौरा
ABP News
सीएम योगी आज बाढ़ प्रभावित गाजीपुर और बलिया का दौरा करेंगे. बता दें कि यूपी में बाढ़ से लगभग 23 जिले प्रभावित हैं. युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य़ किये जा रहे हैं.
Flood in UP: यूपी के लगभग 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों के 1200 गांवों की पांच लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है. सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित गाजीपुर और बलिया का दौरा करेंगे. सीएम योगी बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वो राहत और बचाव कार्य का जायजा भी लेंगे.बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और वाराणसी जिलों का दौरा किया था. गौरतलब है कि बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज जिलों में यमुना नदी लाल निशान के करीब है. इसी तरह, बेतवा नदी हमीपुर में और शारदा नदी पलिया कलां (खीरी) में और चंद्रदीप घाट (गोंडा) में क्वानो नदी खतरे के निशान से ऊपर है.More Related News