Flood in UP: सीएम योगी ने किया गाजीपुर और बलिया का हवाई सर्वेक्षण, प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री
ABP News
बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
Flood in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं. वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, मिर्जापुर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर और बलिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. योगी बाढ़ पीड़ितों से भी मिले और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक भी की. यूपी में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं. उन जिलों का हाल सबसे बुरा है जहां से गंगा नदी गुजरती है. बलिया में नदी किनारे बना एक मकान कुछ ही देर में भरभराकर गिर गया. बलिया में गंगा नदी उफान से बह रही है. नदी किनारे जबरदस्त कटान हो रही है. आसपास के इलाके पानी में डूब गए हैं.More Related News