
Flood in UP: बाढ़ से बेहाल जालौन और हमीरपुर, हवाई सर्वे करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
ABP News
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित जालौन और हमीरपुर का दौरा करेंगे. योगी बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे.
Flood in UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. योगी आज बुंदेलखंड के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. योगी आज बाढ़ ग्रस्त जालौन और हमीरपुर जिले का हवाई सर्वे करेंगे. इसके अलावा योगी राहत सामग्री का वितरण और समीक्षा बैठक भी करेंगे. बता दें कि यमुना और बेतवा दोनों नदी उफान पर चल रही हैं जिसकी वजह से जालौन और हमीरपुर में बाढ़ कि स्थति बनी हुई है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम 4 बजे सीएम का हेलिकॉप्टर जालौन के जगमन्नपुर हेलीपैड पहुंचेगा. जालौन आने के बाद वो बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण कर राहत सामग्री बाटेंगे. जनप्रतिनिधियों व जनपद में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ के हालातों का जायजा लेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.More Related News