Flood in UP: बाढ़ से प्रभावित 22 जिलों के सैकड़ों गांव, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन
ABP News
यूपी के 22 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रदेश में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यमुना और गंगा नदी तीन दिन से लगातार खतरे के निशान से ऊपर है.
Flood in UP: यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. गंगा, यमुना के अलावा कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रयागराज में गंगा और यमुना आज खतरे के निशान से तकरीबन एक मीटर ऊपर बह रही हैं. इसके साथ ही टोंस और ससुर खदेरी जैसी नदियां भी अपना दायरा तोड़कर सड़कों, रास्तों, गांवों व खेतों में तबाही मचा रही हैं. वाराणसी में भी बाढ़ के कारण हालात खराब हैं. मारुति नगर, जानकीनगर, सामने घाट ,अस्सी घाट समेत वरुणा पार के दर्जनों मोहल्लों में गंगा का पानी घुस चुका हुआ है. इसके अलावा कानपुर व बांदा जैसे कई जिलों में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के आसार जताए गये हैं.More Related News