![Flood in UP: पांच दिन बाद स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर, लोगों ने ली राहत की सांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/e5c45ddab92a5801132816e574ed77f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Flood in UP: पांच दिन बाद स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर, लोगों ने ली राहत की सांस
ABP News
चंदौली में लगभग पांच दिन बाद गंगा का जलस्तर स्थिर हुआ है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है.
Flood in UP: यूपी के चंदौली जिले में भी बाढ़ का कहर देखने को मिला. पिछले चार-पांच दिनों से बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. हालांकि, गंगा का जलस्तर अभी स्थिर है जिसके चलते तटीय इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाके के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इन गांवों के लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है. बाढ़ के कारण सब कुछ बर्बाद हो चुका है. चंदौली जिले के कुरहन गांव में भी कमोबेश ये ही हाल है. साइकिल और बाइक की जगह अब यहां नाव चल रही है. गंगा के रौद्र रूप के चलते पिछले कई दिनों से पानी गांव मे प्रवेश कर चुका है. पूरा गांव पानी-पानी हो चुका है.More Related News