Flood in Maharajganj: महाराजगंज में कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे, लोगों के खाने पीने और पशुओं के चारे की भारी समस्या
ABP News
Flood in Maharajganj: नेपाल के रास्ते महाराजगंज में आने वाले नदी और नाले लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर हैं. जिसके कारण कई दर्जन गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
Flood in Maharajganj: नेपाल के पहाड़ी इलाकों और भारत के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से महराजगंज जनपद के निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई दर्जन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. वहीं गांवों में कई फुट पानी घुस जाने से ग्रामीणों सहित पशुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण लोग अपने घरों की छतों और ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हो गए हैं, वहीं कई लोग पलायन कर दूसरे जगहों पर चले गए हैं. प्रशासन की ओर से बाढ़ और बचाव के लिए एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीमें लगाई गई हैं, जो लोगों तक खाने पीने का सामान और दवाएं पहुंचा रहे हैं. प्रशासन की ओर से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम भी लगातार जारी है. वहीं डीएम और एसपी ने बाढ़ से घिरे कई गांव का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की और ग्रामीणों की समस्याएं जानी.More Related News