Flood in Gorakhpur: बाढ़ प्रभावित 21 गांवों में लगाई गई नाव, निचले इलाकों में घुसा पानी, दहशत में लोग
ABP News
गोरखपुर में बाढ़ ने निचले इलाकों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीं, बाढ़ से 21 गांव प्रभावित बताए जा रहे हैं. लोगों की आवाजाही के लिए नावों को लगाया गया है.
Flood in Gorakhpur: गोरखपुर में राप्ती, रोहिन और घाघरा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तीनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 24 घंटे के अंदर ही बाढ़ से प्रभावित गांवों की संख्या भी दोगुनी हो गई हैं. जिले के 21 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं. हालांकि इन गांवों के अंदर अभी पानी नहीं गया है. रास्ते पानी में डूब गए हैं जिस वजह से नाव का सहारा लिया जा रहा है. निचले इलाकों में जरूर राप्ती ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोगों के घर बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं. 21 गांवों का संपर्क मार्ग और ग्रामीणों के खेत भी पानी में डूब गए हैं. एहतियात और आवागमन को बनाए रखने के लिए 16 छोटी-बड़ी नाव को लगाया गया है. गांव के साथ शहर के निचले मोहल्लों में भी बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.More Related News