Flipkart पर मची है लूट! दिवाली सेल में HP के गेमिंग Laptop पर पाएं 22 हजार तक की छूट, जानें Offers
Zee News
Flipkart ने बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) के बाद अब 17 अक्टूबर से अपनी बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) लाइव कर दी है जिसमें आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं जिनमें स्मार्टफोन्स, इयरबड्स, लैपटॉप्स और स्मार्टवॉच शामिल हैं. आइए इन ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं..
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सालाना सेल, बिग बिलियन डेज सेल (Big BIllion Days Sale) हाल ही में खत्म हुई थी और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने यूजर्स के लिए एक नई सेल लेकर आ गई है. फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इसमें आपको कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटमों तक, सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं. आइए इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं..
HP Pavilion Ryzen 5 Hexa Core 4600H Gaming Laptop 15.6-इंच के डिस्प्ले, 4GB ग्रॉफिक्स और 512GB के एसएसडी के साथ आता है. 76,020 रुपये की कीमत वाले इस गेमिंग लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल से 56,990 रुपये में खरीद पाएंगे. अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको 1,500 रुपये की छूट और मिलेगी. साथ ही, आप 18,100 रुपये की बचत एक्सचेंज ऑफर से भी कर सकते हैं.