
Flipkart ने पिछले तीन महीनों में 23,000 लोगों को दी नौकरी, जानें कैसे इतने बड़े पैमाने पर हो रही भर्ती
ABP News
ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी सप्लाई चेन में अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करते हुए सुरक्षित तरीके से देश भर में प्रॉडक्ट्स को डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. कंपनी ने कहा कि फ्लिपकार्ट ने पिछले तीन महीनों में डिलिवरी अधिकारियों सहित 23,000 लोगों को काम पर रखा है.
होमग्रोन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि, कोरोना महामारी के बीच उसने देश भर में पिछले तीन महीनों में 23000 लोगों को नौकरी पर रखा है. फिल्पकार्ट के मुताबिक मार्च से मई 2021 में, उसने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव सहित अपनी सप्लाई चेन में विभिन्न क्षमताओं में देश भर में 23,000 लोगों को काम पर रखा. कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश भर में ई कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये हायरिंग की गई थी. ई-कॉमर्स सेवाओं की डिमांड बढ़ने की वजह से सप्लाई चेन में हुआ इजाफाMore Related News