
Flipkart और Amazon की सेल में Smart TVs पर मिल रही हैं मस्त डील्स, जानकार खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
Zee News
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी-अपनी सालाना सेल, द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और बिग बिलियन डेज को जारी कर दिया है जहां आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर मिलेंगे. आज हम आपको स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं..
नई दिल्ली. भारत में अक्टूबर से दिसंबर तक का समय काफी फेस्टिव माहौल वाला समय है जिसमें कई सारे ब्रांड्स आपको आपके मनपसंद प्रोडक्ट्स पर डील्स और छूट दे रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन भी अपनी सालाना सेल बिग बिलियन डेज और द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल को कंपनी की वेबसाइट और एप पर जारी कर चुकी हैं. ये दोनों सेल्स 3 अक्टूबर से शुरू हुई हैं, फ्लिपकार्ट की सेल 10 अक्टूबर को खत्म होगी और अमेजन की सेल पूरे महीने चलेगी. वैसे तो इन सेल्स में हर तरह के प्रोडक्ट्स पर आपको छूट मिल रही है लेकिन हम आज इन सेल्स की उन डील्स की बात कर रहे हैं जो स्मार्ट टीवी पर मिल रही हैं.
इस सेल में प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट के अलावा भी यूजर्स को छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट पर अगर आप स्मार्ट टीवी को खरीदने में ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अडिश्नल डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. अमेजन पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करने वालों को 10% की छूट और दे रहा है.