Flipkart और Amazon का विरोध करेगा CAIT, 28 मार्च को जलाए जाएंगे पुतले
Zee News
CAIT (Confederation Of All India Traders) ने विदेशी ई कॉमर्स कंपनी Flipkart और Amazon के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है. CAIT ने 25 मार्च को e Commerce Democracy Day मनाने और 28 मार्च को Flipkart और Amazon के पुतला दहन करने की योजना बनाई है.
दिल्ली: विदेशी ई कॉमर्स कंपनी (Foreign e Commerce Company) के लगातार बढ़ते बिजनेस से देशी कंपनियों का हाल बदतर होता जा रहा है. इसके लिए मौजूदा कानून भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं जिसके खिलाफ अब CAIT ने प्रदर्शन करने का मन बना लिया है. CAIT के अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जानकारी दी है कि CAIT के बैनर तले 25 मार्च को ई कॉमर्स लोकतंत्र दिवस (e commerce Democracy Day) मनाया जाएगा और 28 मार्च को Flipkart और Amazon के पुतले जलाए जाएंगे. CAIT ने बताया है कि देश भर के 600 से ज्यादा जिलों में 25 मार्च को ई कॉमर्स लोकतंत्र दिवस मनाया जाएगा और ई कॉमर्स लोकतंत्र रैली निकाली जाएगी. इसी दिन सभी जिलों में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन में देश के ई कॉमर्स व्यापार को बचाने के लिए नए नियम और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ट्राई (TRAI)और सेबी (SEBI) की तरह एक रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन करने की मांग की जाएगी.More Related News