![Flight का सफर होगा और महंगा, 1 तारीख से बढ़ जाएगी Aviation Security Fee](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/792004-flight-costly.jpg)
Flight का सफर होगा और महंगा, 1 तारीख से बढ़ जाएगी Aviation Security Fee
Zee News
महंगाई की मार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों (Domestic Flight) का न्यूनतम किराया (Minimum Fare) पांच फीसदी बढ़ाने का एलान किया था और अब सभी एयरलाइंस कंपनी ने विमानन सुरक्षा शुल्क (Aviation Security Fee) बढ़ाने का फैसला कर लिया है.
दिल्ली: नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ ही देश में बहुत कुछ चीजें बदल जाएंगी. इसी बीच एयरलाइंस कंपनियों ने ऐलान कर दिया है कि 1 अप्रैल से विमानन सुरक्षा शुल्क (Aviation Security Fee) की नई दरें लागू कर दी जाएंगी. इसका असर ये होगा कि पहले के मुकाबले हर यात्री से 40 रुपये ज्यादा लिए जाएंगे. कुल मिलाकर हवाई यात्रा करने के लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. विमानन सुरक्षा शुल्क (Aviation Security Fee) पहले हर यात्री से 160 रुपये ली जाती थी. 1 अप्रैल से 25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हर यात्री से 200 रुपये लिए जाएंगे. इससे हर यात्री को पहले के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का ASF 5.2 डॉलर से बढ़कर 12 डॉलर हो जाएगा. घरेलू किराए में बढ़ोतरी के बाद ये महंगाई का डबल डोज होगा.More Related News