
Fixed Deposit करने वालों के लिए खुशखबरी! HDFC ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, 0.25 परसेंट ज्यादा मिलेगा ब्याज
Zee News
Latest FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा डालने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. होम लोन देने वाले निजी बैंक HDFC Ltd ने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने ये ब्याज दरें ऐसे समय पर बढ़ाई हैं जब ज्यादातर बैंक्स Fixed Deposit की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.
नई दिल्ली: Latest FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा डालने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. होम लोन देने वाले निजी बैंक HDFC Ltd ने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने ये ब्याज दरें ऐसे समय पर बढ़ाई हैं जब ज्यादातर बैंक्स Fixed Deposit की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. HDFC Ltd ने कई अलग अलग अवधियों के Fixed Deposit की ब्याज दरों में 0.25 परसेंट की बढ़ोतरी की है. HDFC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 33 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब सालाना 6.2 परसेंट ब्याज मिलेगा. 66 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.60 परसेंट ब्याज मिलेगा. 99 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 6.65 परसेंट प्रतिशत रखा गया है. इसमें भी सीनियर सिटिजंस को भी ज्यादा फायदा मिलेगा, उन्हें इसके ऊपर 0.25 परसेंट ज्यादा ब्याज मिलेगा.More Related News