Fixed Deposit: जानें किस बैंक में एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
ABP News
बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना एक सेफ ऑप्शन होता है. इस वक्त तमाम बैंक लोगों को आकर्षित करने के लिए एफडी पर ज्यादा ब्याज का ऑफर दे रही हैं.
Fixed Deposit Tips: कोरोना के दौर में अगर आप पैसों का निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपाजिट एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. एफडी के लिए बैंक हमेशा सेफ विकल्प होता है. आज आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो एफडी करने पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. आमतौर पर सभी बैंक एफडी की रकम और मैच्योरिटी अवधि के आधार पर ब्याज देते हैं. सीनियर सिटीजंस को बैंक अन्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. चलिए इस बारे में डिटेल में जान लेते हैं. 7 से 10 साल की एफडी पर इन बैंकों में ज्यादा ब्याज 1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 7 से 10 साल तक की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. एसबीआई में आपको सालाना 5.75 से लेकर 6.85 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है. यह इंटरेस्ट रेट रकम बढ़ने पर ज्यादा भी हो सकता है.More Related News