Five People Drowned in River: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 लोग नदी में डूबे, एक महिला का शव बरामद
ABP News
Barabanki Ganesh Idol Immersion: बाराबंकी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन (Ganesh Idol Immersion) करने गए 5 लोग कल्याणी नदी (Kalyani River) में डूब गए. एक महिला का शव (Dead Body) बरामद कर लिया गया है.
Barabanki Five People Drowned in River: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले के मसौली थाना क्षेत्र में रविवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन (Ganesh Idol Immersion) करने गए 5 लोग कल्याणी नदी (Kalyani River) में डूब गए. हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीएसी (PAC) की बाढ़ नियंत्रण टीम (Flood Control Team) मौके पर पहुंची. टीम ने 5 गोताखोरों को लोगों की तलाश में लगाया. इस दौरान गोताखोरों ने एक महिला का शव (Dead Body) बरामद कर लिया है, बाकी लोगों की तलाश जारी है.
कल्याणी नदी में विसर्जित करने गए थे प्रतिमाबाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मसौली थाने के सआदतगंज कस्बे के नारायण धर पांडेय ने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. रविवार को वो परिजन और पड़ोसियों के साथ प्रतिमा को कल्याणी नदी में विसर्जित करने गए थे, इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.