
Fitness Success: आप भी 45 की उम्र में दिखना चाहते हैं 25 का, तो साउथ के इस सुपरस्टार की फिटनेस से जानें जवां रहने का वह राज
NDTV India
Tips for Fitness Success: अगर आप भी 45 की उम्र में 25 के दिखना चाहते है, तो अच्छे खान-पान और वर्कआउट (Workout) को अपने डेली रूटीन में आज से ही शामिल कर लीजिए. आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही खास जानकारी, जो आपको फिट और जवां रखने के साथ-साथ आपको रखेगा औरों से हर दम आगे.
Tips for Fitness Success: आज के टाइम में हर कोई फिट और हेल्दी रहने के साथ-साथ यंग भी दिखना चाहता है. इसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) पर थोड़ा सा काम करने की जरूरत है. जैसे- अच्छा और प्रोटीन से भरपूर खान-पान, वर्क आउट, रूटीन का फिक्स शेड्यूल. कई सेलिब्रिटी भी अपने आपको जंवा और फिट रखने के लिए डाइट चार्ट फॉलो करते है. आज हम आपको ऐसी ही जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) को काफी हद तक सही रख पायेंगे.More Related News