Fitch Report में बड़ा दावा, 2021-22 में दुनिया को पीछे छोड़ देगी भारत की अर्थव्यवस्था
Zee News
कोरोना काल में पटरी से उतरी भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए 2021 अच्छी खबर लेकर आया है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने दावा किया है कि 2021-22 के वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से आगे बढ़ेगी.
दिल्ली: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बार में नया अनुमान लगाया है. Fitch के मुताबिक 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 12 फीसदी से भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगी. Fitch ने भारत की आर्थिक विकास दर के पुराने अनुमान को अपडेट कर नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें दावा किया गया है कि 2021-22 के वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था के विकास की दर 12.8 फीसदी रह सकती है. आपको बता दें कि Fitch ने पहले 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 11 फीसदी रहने का अनुमान जताया था लेकिन अब जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक Fitch ने अपनी रिपोर्ट में सुधार किया है और पहले के मुकाबले करीब 1.8 फीसदी की दर से बढ़ोतरी का नया अनुमान लगाया है. फिच से पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और मूडीज (Moodys) ने भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 11.5 फीसदी और 12 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. हालांकि फिच की जो नई रिपोर्ट सामने आई है उसमें भारत की इकोनोमिक ग्रोथ 12.8 फीसदी की दर का अनुमान लगाया है.More Related News