
First Sale: Poco M3 Pro 5G की पहली सेल आज, 48 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी से है लैस
ABP News
Poco M3 Pro 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी. ये फोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में फोन पर छूट दी जाएगी.
स्मार्टफोन कंपनी Poco के लेटेस्ट फोन Poco M3 Pro 5G को आज पहली बार सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. आज इस 5G स्मार्टफोन की पहली सेल है जो कि दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी. इस सेल में फोन पर बेहतरीन ऑफर्स पेश किए जाएंगे. अगर आप भी लॉन्च होने के बाद से इस फोन की सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके पास फोन को घर लाने का आज बढ़िया मौका है. इससे पहले एक बार जान लीजिए फोन में क्या-क्या खास है. इतनी है कीमत Poco M3 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है. इस सेल में ग्राहकों 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.More Related News