
Firozabad Rename: यूपी के फिरोजाबाद जिले का जल्द बदल सकता है नाम, जिला पंचायत ने दी मंजूरी
ABP News
बीजेपी नेता और पार्टी के पूर्व जिला प्रमुख प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने शनिवार को जिला पंचायत सत्र के दौरान यह प्रस्ताव पेश किया था. जिसे पारित कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम जल्द बदल सकता है. फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में पारित कर दिया गया. जिला पंचायत सभागार में शनिवार को पहली बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 करोड़ से अधिक धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के बजट को भी हरी झंडी दी गई. द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष हर्षिता सिंह ने कहा, "प्रस्ताव को शनिवार को एक सत्र में मौखिक रूप से पेश किया गया था जब अधिकांश सदस्य मौजूद थे. यह प्रस्ताव बीजेपी नेता और पार्टी के पूर्व जिला प्रमुख प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी नारायण द्वारा लाया गया था. सदन ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया क्योंकि किसी ने कोई विरोध नहीं दिखाया. सदन में एक भी व्यक्ति ने इसका विरोध नहीं किया. अगले हफ्ते तक हम जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्ताव के बारे में सूचित करते हुए एक पत्र लिखेंगे. फिर वह आगे की कार्रवाई करेंगे और सरकार को लिखेंगे. अंततः सरकार नाम परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय लेगी."More Related News