Firozabad Dengue Deaths: डेंगू से हुई मौतों के बाद सीएम योगी ने फिरोजाबाद में अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- जांच होगी
ABP News
Firozabad Dengue Deaths: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की.
Firozabad Dengue Deaths: फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू बुखार से हुई मौतों के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज और मोहल्ला सुदामा नगर में निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने हॉस्पिटल में पहुंचकर भर्ती बच्चों से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जाना. इसके साथ ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद वह सुदामा नगर गए जहां जिन बच्चों की मौत हुई है और उनके परिवार वालों से मिले. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 32 बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई है. मौत का कारण संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है कि मौत डेंगू से ही हुई है या कोई अन्य कारण है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की 18 तारीख को यहां पर डेंगू का पहला मामला देखने को मिला था. जिसके बाद तेजी से कई मोहल्लों में डेंगू से संदिग्ध कई संबंधित मामले देखने को मिले. उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर जागरूकता का अभाव था, लोग निजी स्तर पर प्राइवेट हॉस्पिटलों में उपचार करा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने इसके बारे में अधिकारियों को अवगत कराया.More Related News