FIR on Actor Vicky Kaushal: शादी के बाद मुश्किल में पड़े विक्की कौशल, जानें- क्यों इंदौर में शख्स ने किया केस?
ABP News
विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी 2 की शूटिंग कर रहे हैं. इसी फिल्म के लिए शूट की गई एक सीन को लेकर विवाद हुआ है और एक शख्स ने FIR दर्ज कराई है.
FIR on Actor Vicky Kaushal: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल शादी के कुछ दिनों बाद ही एक मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में विक्की कौशल के खिलाफ एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शख्स ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले इंदौर में विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान जिस नंबर की बाइक पर घूमते हुए नजर आए थे, वह उनकी स्कूटी का नंबर है और इसे बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया है.
गौरतलब है कि विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इसी फिल्म के लिए शूट की गई एक सीन को लेकर पूरा विवाद हुआ है. जय सिंह यादव नाम के शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म के एक सीन में इस्तेमाल किया गया बाइक नंबर मेरा है. मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसके बारे में जानकारी है या नहीं, लेकिन यह अवैध है. वे मेरी परमिशन के बिना बाइक का नंबर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.