'FIR, पराली और MSP...' केंद्र सरकार ने फिर दिया किसान नेताओं को बातचीत का न्योता
AajTak
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट है. पंजाब के DGP ने सभी रेंज के ADG, IGP और DIG को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी भी हालत में भारी वाहन जैसे, पोकलेन, जेसीबी, टिपर और हाइड्रा को पंजाब-हरियाणा की खनौरी और शंभू बॉर्डर की तरफ आगे न बढ़ने दें
सरकार के साथ चार बार की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद बुधवार को सरकार ने एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया है. चार से हुई बातचीत से कोई हल न निकलने पर किसान दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए सड़कों पर उतर आए. बॉर्डर पर स्थिति ऐसी है कि एक ओर किसान हैं तो दूसरी ओर जवान. किसान आंदोलन में शामिल 14 हजार किसान अपने 1200 ट्रैक्टरों के साथ डटे हुए हैं और लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट इसे देखते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट है. पंजाब के DGP ने सभी रेंज के ADG, IGP और DIG को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी भी हालत में भारी वाहन जैसे, पोकलेन, जेसीबी, टिपर और हाइड्रा को पंजाब-हरियाणा की खनौरी और शंभू बॉर्डर की तरफ आगे न बढ़ने दें. शंभू बॉर्डर पर स्थिति बिगड़ी तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. लगातार बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया है.
क्या बोले कृषि मंत्री कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को फिर कहा कि, किसानों के सारे विषयों पर चर्चा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, चर्चा के माध्यम से ही समाधान मुमकिन है, इसलिए चर्चा हो इसके लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही कहा कि, संयमित ढंग से समस्या का हल निकालें. कृषि मंत्री ने कहा कि 'हम यही अपील करेंगे की पांचवीं दौर की बैठक के लिए फिर से आगे बढ़ना चाहिए. ऐसे मुद्दे पर संवेदनशील होकर पक्ष रखें और सरकार भी यही चाहती है कि इस मुद्दे पर वार्ता के माध्यम से आगे बढ़ना है.'
चौथे दौर की बातचीत होने की बाद किसान संगठनों के माध्यम से जो प्रतिक्रिया आई, हम फिर पांचवें दौर की बैठक के लिए तैयार है. हम इन सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, चाहे वह MSP का हो, FIR का हो, कोई भी मुद्दा हो, हम फिर से बैठकर इस पर समाधान के लिए तैयार हैं. हम जब बातचीत करेंगे तो आपसी सौहार्द के वातावरण में समाधान के रास्ते निकलते हैं.
किसान कर रहे हैं मीटिंग सरकारी की ओर से पांचवें दौर का न्योता मिलने के बाद अब किसान इस विषय पर आपस में बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने फैसला किया है कि मीटिंग होने तक वह आगे नहीं बढ़ेंगे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.