
FIR दर्ज होने पर बोले दिग्विजय सिंह- बीजेपी मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही, मुझे फर्क नहीं पड़ता
ABP News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ होशंगाबाद में FIR दर्ज की गई है. अब इसपर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम सद्भाव फैलाने पर जितनी भी FIR होगी मंजूर है.
रामनवमी पर मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा पर ट्वीट करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ होशंगाबाद में FIR दर्ज की गई है. अब इसपर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम सद्भाव फैलाने पर जितनी भी FIR होगी मंजूर है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि ट्वीट की गई फोटो गलत थी तो उसे मैंने हटा लिया था. बीजेपी मेरे खिलफ एजेंडा चला रही है. उन्होंने कहा कि मुझपर 1 नहीं, 1 लाख FIR दर्ज करें, मुझे डर नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैंने ट्वीट करके सवाल पूछा, क्या ये ठीक नहीं है. ट्वीट से फोटो डिलीट करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो खरगोन की नहीं थी इसलिए मैंने डिलीट कर दिया.