![FIR दर्ज होने पर बोले कमाल राशिद खान, कहा- सच्चाई के लिए हमेशा लड़ता रहुंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/3651edf50ca191c047236c67a716e444_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
FIR दर्ज होने पर बोले कमाल राशिद खान, कहा- सच्चाई के लिए हमेशा लड़ता रहुंगा
ABP News
अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की समीक्षा को लेकर विवाद काफी गरमाता जा रहा है. सलमान खान की ओर से मानहानि का मुकदमा दायर होने के बाद KRK ने कहा है कि वह सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे और अपने फॉलोवर्स के लिए फिल्मों के रिव्यू लाते रहेंगे.
एक्टर कमाल राशिद खान बॉलीवुड के सफलतम स्टार की लिस्ट में शुमार अभिनेता सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की समीक्षा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. वहीं फिल्म का रिव्यू करने के लिए सलमान खान ने कमाल राशिद खान को कोर्ट से लीगल नेटिस भेज दिया है. दरअसल ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को कई लोगों ने पसंद नहीं किया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (केआरके) भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए राधे की काफी आलोचना की थी. जिसके बाद सलमान खान ने इस पर एक्शन लेते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है. वहीं इस पर KRK ने भी अपना पक्ष रखते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.More Related News