
Finn Allen Corona Positive: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Finn Allen कोरोना पॉजिटिव, बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज पर खतरा
ABP News
Finn Allen Corona Positive: फिन एलेन इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा थे. ढाका पहुंचने के बाद वह कोविड पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं.
Finn allen Corona positive: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 1 सितंबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. लेकिन सीरीज से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज फिन एलेन (Finn allen ) बांग्लादेश पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. एलेन इंग्लैंड से रवाना होने से पहले ठीक थे और उन्होंने सभी जरूरी टेस्ट पास किए थे. इंग्लैंड में वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिघम फोएनिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन ढाका पहुंचने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए. कोविड वैक्सीन लेने के बावजूद वह कोरोना संक्रमित मिले हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "एलेन क्वारंटीन में हैं और उनका इलाज बीसीबी मुख्य मेडिकल अधिकारी कर रहे हैं. वह न्यूजीलैंड के मुख्य मेडिकल अधिकारी के साथ भी संपर्क में हैं और टीम के डॉक्टर पेच मैकगह क्वारंटीन के दौरान उनकी निगरानी कर रहे हैं."More Related News