![Finland: दुनिया के सबसे खुशहाल देश में आपका स्वागत क्यों है? जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/687ae6193a40fdf4c42c88ee35ed7531_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Finland: दुनिया के सबसे खुशहाल देश में आपका स्वागत क्यों है? जानिए वजह
ABP News
फिनलैंड को बढ़ती उम्र के बीच कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. 2009 में, फिनलैंड की 17 फीसद आबादी 65 साल से ऊपर की थी. आज, जापान के बाद फिनलैंड बुजुर्ग आबादी के मामले में दूसरे नंबर पर है.
कहा जाता है कि फिनलैंड में ऐसा कोई नहीं जो नाखुश हो. लेकिन दुनिया का सबसे खुशहाल देश अपनी बूढ़ी होती आबादी से नाखुश है. उसके कारण देश में मानव श्रम का संकट पैदा हो गया है. लोग यहां काम पर नहीं जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में, फिनलैंड अन्य मुल्कों से चाहता है कि लोग यहां आकर रहें. टैलेंटेड सॉल्यूशंस नामक भर्ती एजेंसी के साकू तिहवेरेन ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "अब व्यापक रूप से स्वीकार कर लिया गया है कि हमें देश में बड़ी आबादी की जरूरत है. हमें बूढ़े होते लोगों की जगह युवाओं को लेने की जरूरत है. हमें कामकाजी लोग चाहिए." खुशहाल देश आज नाखुशMore Related News