Financial Planning: अगर दिखने लगे ये संकेत तो समझ लें बिगड़ गई है आपकी वित्तीय प्लानिंग, बढ़ सकता है कर्ज का बोझ
ABP News
Financial Planning: अक्सर ऐसा होता है तो व्यक्ति धीरे-धीरे कर्ज के जाल में उलझता चला जाता है और इस बात का अंदाजा उसे हो नहीं पाता. इससे बचने का एक ही तरीका है कि हम पहले से सतर्क हो जाएं.
Financial Planning: वित्तिय संकट का सामना लगभग सभी को कभी न कभी अपनी जिंदगी में करना पड़ता है. हालांकि सभी कोशिश करते हैं कि उनके साथ ऐसा न हो. कर्ज का बढ़ता जाल एक ऐसा कारण है जो किसी को भी मुश्किलों में ला सकता है. अक्सर ऐसा होता है तो व्यक्ति धीरे-धीरे कर्ज के जाल में उलझता चला जाता है और इस बात का अंदाजा उसे हो नहीं पाता. इससे बचने का एक ही तरीका है कि हम पहले से सतर्क हो जाएं. दरअसल कुछ संकेतों से हम यह पता लगा सकते हैं कि निकट भविष्य में हम भारी कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं. जानते हैं ये संकेत कौन से हैं.
EMI
More Related News