
Filmy Scene: जब Karisma Kapoor को इंप्रेस करने के लिए जोकर तक बन गए थे Aamir Khan, ऐसा हो गया था बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट का हाल
ABP News
Aamir Khan Karisma Kapoor Movie: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को इंप्रेस करने के लिए आमिर खान (Aamir Khan) जोकर तक बन गए थे.
Aamir Khan and Karisma Kapoor Movie Raja Hindustani: आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. आमिर और करिश्मा (Karisma Kapoor) की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लाखों फैंस आज भी पसंद करते हैं. आमिर खान और करिश्मा ने अपने स्वीट रोमांस से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. आमिर और करिश्मा (Aamir Khan and Karisma Kapoor Movies) भी ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. आमिर खान एक बार करिश्मा कपूर को इंप्रेस करने के लिए जोकर तक बन गए थे.
'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म में आमिर खान एक्ट्रेस करिश्मा (Karisma Kapoor Movies) को पंसद करने लगते हैं. करिश्मा कपूर को इंप्रेस करने के लिए किसी भी हद तक आमिर खान (Aamir Khan Films) जाते हुए दिखते हैं. एक्ट्रेस को इंप्रेस करने के लिए आमिर खान जोकर तक बन जाते हैं. फिल्म राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor Raja Hindustani) के दोस्तों के बहकावे में आकर आमिर खान रेड कलर का सूट पहनकर, मुंह पर ढेर सारा पाउडर लगाकर एक्ट्रेस के सामने आ जाते हैं. आमिर खान (Aamir Khan Raja Hindustani) को ऐसे लुक में देखकर करिश्मा कपूर की हंसी निकल जाती है.