![Filmy Scene: जब Govinda ने शादी के बाद पहली रात तबेले में थी गुजारी, एक्टर का हाल हो गया था बेहाल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/f71411736a3b6364f18514a95860f602_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Filmy Scene: जब Govinda ने शादी के बाद पहली रात तबेले में थी गुजारी, एक्टर का हाल हो गया था बेहाल!
ABP News
Govinda Raveena Tandon Movie: गोविंदा ने (Govinda) शादी के बाद पहली रात जब तबेले में गुजारी थी. एक्टर का हाल बेहाल हो गया था.
Govinda and Raveena Tandon Comedy Movie Rajaji: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. रवीना और गोविंदा (Raveena and Govinda Movies) ने रोमांटिक के साथ-साथ कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं. फिल्म राजाजी में भी रवीना और गोविंदा की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. गोविंदा (Govinda Rajaji Movie) का हाल तो फिल्म में तब बुरा हुआ जब एक्टर को शादी के बाद की पहली रात तबेले में गुजारनी पड़ी.
गोविंदा (Govinda) का हाल तो फिल्म में तब ही बुरा हो जाता है जब उन्हें पता लगता है कि उनकी शादी अमीर बाप की लड़की नहीं बल्कि एक नौकर की बेटी से हुई है. गोविंदा (Govinda Movies) मुंह लटकाए खड़े रह जाते हैं. फिर उन्हें तबेले में शादी की पहली रात गुजारनी पड़ती है. वहां भैसों के बीच वह अपनी दुल्हन रवीना टंडन (Raveena Tandon) से बात तक नहीं कर पाते हैं. भैंस तो गोविंदा के बिस्तर के पास लगे फूलों तक को खा जाती है. गोविंदा बेचारे अपने हाल पर रोने लग जाते हैं.