
Filmfare Awards 2021: बेस्ट एक्टर कैटेगरी में सुशांत सिंह राजपूत मारेंगे बाजी? दीपिका- कंगना में भी टक्कर, देखें पूरी लिस्ट
NDTV India
Filmfare Awards 2021: बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए फिल्म थप्पड़ से मंगेश उर्मिला धाकड़े को अवॉर्ड मिला है. अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी ने भी इस कैटेगरी में बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड जीता है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 ( Filmfare Awards 2021) की नॉमिनेशन्स की पूरी लिस्ट पहली ही सामने आ चुकी है. इन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायलॉग, स्क्रीनप्ले सहित तमाम कैटेगरी में अवॉर्ड देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, फराह खान (Farah Khan) को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचेरा' के टाइटल ट्रैक को कोरियोग्राफ करने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला है. वहीं, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए फिल्म थप्पड़ से मंगेश उर्मिला धाकड़े को अवॉर्ड मिला है. अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी ने भी इस कैटेगरी में बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड जीता है.More Related News