![Filmfare Awards 2021: दिवंगत इरफान खान को बेस्ट एक्टर तो तापसी पन्नू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-03/btov73kg_irfan-khan_625x300_28_March_21.jpg)
Filmfare Awards 2021: दिवंगत इरफान खान को बेस्ट एक्टर तो तापसी पन्नू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
NDTV India
इरफान खान (Irrfan Khan) हमारे बीच नहीं है पिछले साल 29 अप्रैल को कैंसर की लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. दिवंगत अभिनेता को कल रात इवेंट में बेस्ट एक्टर के साथ- साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare Awards) का आयोजन शनिवार शाम मुंबई में किया गया. इरफान खान (Irrfan Khan) को अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया. जैसा कि आपको पता है इरफान (Irrfan Khan) हमारे बीच नहीं है पिछले साल 29 अप्रैल को कैंसर की लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. दिवंगत अभिनेता को कल रात इवेंट में बेस्ट एक्टर के साथ-साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे. वहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. फिल्म थप्पड़ (Thappad) ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता. वहीं, अमिताभ बच्चन ने 'गुलाबो सिताबोट में अपने शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता.More Related News