
Filhaal 2 First Look: एक बार फिर रूह को छूने आ रही है Akshay Kumar और Nupur Sanon की केमिस्ट्री, देखें 'फिलहाल 2' का फर्स्ट लुक
ABP News
इंतजार हुआ खत्म आप सभी को 'कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं, ये गाना तो याद ही होगा. बता दें कि बहुत जल्द अक्षय कुमार और नुपूर सेनन एख बार फिर ‘फिलहाल 2’ के जरिए सभी पर प्यार का जादू बिखेरने वाले हैं.
साल 2019 में ‘कुछ ऐसा कर कमाल’ गाने में अक्षय कुमार और नुपूर सेनन की कमाल की केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया था. दोनों के इस गाने ने फैन्स के दिलों को इस कदर छू लिया था कि कई रिकार्ड टूट गए थे. और अब आपको ये जानकर खुशी होगी कि, दोनों फिलहाल 2 से एक बार फिर आपका दिल जीतने आ रहे हैं. बता दें कि गुरूवार को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘फिलहाल 2’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसे देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. अक्षय ने शेयर किया ‘फिलहाल 2’ का फर्स्ट लुकMore Related News