Fight With Corona Virus: कोरोना से लड़ने में काफी मदद करेंगे ये मेडिकल गैजेट्स, 1500 रुपये तक है कीमत
ABP News
Fight With Corona Virus: कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. फिर से दूसरी लहर जैसी स्थिति न हो, इसके लिए हमें कुछ इंतजाम खुद भी करने चाहिए.
Fight With Corona Virus: देश में कोरोना (Corona) मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इस बार नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) लोगों को परेशान कर रहा है. एक्सपर्ट आने वाले समय में स्थिति और खराब होने की आशंका जता रहे हैं. इसे देखते हुए हम सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है. दूसरी लहर में इलाज से जुड़े कुछ इक्युपमेंट्स (Equipments) की किल्लत आपने देखी ही थी. ऐसी स्थिति फिर न हो इसके लिए हमें कुछ इंतजाम अभी से कर लेने चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही मेडिकल इक्युपमेंट्स (Medical Equipments) के बारे में जिन्हें आपको घर में रखना चाहिए, ताकि इमरजेंसी का स्थिति में आपको इधर-उधर भटकना न पड़े.
1. पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter)