
FIFA World Cup 2022 के लिए रूस का बायकॉट जारी, पोलैंड के बाद स्वीडन ने भी प्लेऑफ मैच खेलने से किया इनकार
ABP News
यूक्रेन पर युद्ध थोपने का असर रूस के खिलाफ दिखने लगा है. पोलैंड के बाद अब स्वीडन ने भी रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलने का फैसला लिया है.
स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन ने ऐलान किया है कि उनकी टीम (Sweden Football Team) रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के लिए प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगी. यूक्रेन (Ukraine) पर जबरदस्ती युद्ध थोपने के चलते रूस (Russia) के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. इससे पहले पोलैंड ने भी रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप प्लेऑफ (Play-offs) मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था. चेक गणराज्य भी फीफा से रूस के बाहर मैच कराने की मांग कर चुका है.
दुनियाभर में यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध शुरू हो गया है. रूस के इस कदम की हर ओर आलोचना हो रही है. रूस पर आर्थिक प्रतिबंध तो लगाए जा ही रहे हैं लेकिन इसके साथ अब खेलों पर भी असर दिखने लगा है. स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट कार्ल-एरिक नील्सन ने एक बयान जारी कर कहा है, 'फीफा अब जो भी फैसला ले, लेकिन हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे.'